Singrauli News : कहते हैं कि निरंतर कोशिश करने वालों को कभी न कभी सफलता मिलती ही है। मेहनत करने वाले कभी निराश नहीं होते, असफलता के बाद दोहरी ऊर्जा के साथ पुनः अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में जुट जाते हैं। उन्हीं में से एक हैं ग्राम ओखरावाल के विकासशील किसान जगलाल शाह। पारिवारिक स्थितियों के कारण कक्षा-4 से आगे पढ़ तो नहीं पाए लेकिन किसानी को लेकर बहुत जागरूक हैं। उन्नतशील किसानों की कार्यप्रणाली को देख-सुनकर उनके नक्शे कदम पर चलकर प्राकृतिक खेती के गुर सीख लिए हैं। उन्हें इसका भी अहसास हो चुका है कि प्राकृतिक खेती के जरिए उगाई गई सब्जियां स्वास्थ्य और सेहत के लिए लाभदायक तो होती ही हैं बल्कि गोबर और हरी खाद के जरिए उत्पादन भी दोगुना किया जा सकता है।
जगलाल कई वर्षों से अपने खेतों में सब्जियां उगाने के लिए सिर्फ जैविक खाद यानि गोबर या वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग कर रहे हैं। इस विधि से उत्पादित सब्जियों का स्वाद भी अलग है और उनके अधिक समय तक हरी-ताजी रहने की क्षमता में भी वृद्धि हुई है। उन्होंने सब्जियां ही नहीं बल्कि रबी सीजन के गेहूं और खरीफ सीजन के धान की फसल को भी रासायनिक खादों से बचाने का प्रयास किया है। किसान जगलाल का कहना है कि यदि हम सभी इस प्रकार का प्रयास करें तो खेत की मिट्टी को दूषित होने से बचाया जा सकता है। प्राकृतिक कीट पतंगों का संरक्षण किया जा सकता है, जो कि फसलों में परागण की क्रिया को आगे बढ़ाकर किसान को अधिक उत्पादन देने में सहायता करते हैं।
कीटनाशकों को भी किया दरकिनार
किसान जगलाल बताते हैं कि कुछ किसान भाई जीवामृत और घनजीवामृत बनाते हैं। उसकी जानकारी उन्हें कुछ समय पहले ही हुई हैं, जिससे वे अपने पशुओं के गोबर का उपयोग कर जीवामृत आदि बनाकर कीटनाशकों का प्रयोग दरकिनार कर चुके हैं। गौरतलब यह है कि वे इस प्रकार की जानकारी के लिए कभी भी कृषि वैज्ञानिकों के संपर्क में नहीं आए हैं लेकिन उन्हें यह काफी अच्छा लगता है कि जानकारी लेकर प्राकृतिक तौर-तरीके से फसलों को उगाने का प्रयास कर रहे हैं। ऋण लेकर ट्रैक्टर खरीदा जगलाल के पास कोई दूसरा व्यवसाय नहीं है लेकिन उन्होंने हिम्मत जुटाकर लोन लिया और उससे एक ट्रैक्टर खरीदा। कई वर्षों से ट्रैक्टर के सहारे उन्होंने अपने खेतों पर जमकर मेहनत की। अपने तीन बच्चों पाला-पोसा और पढ़ाया, एक बेटी की शादी करने के बाद अब उन्होंने ट्रैक्टर की किश्ते भी पूरी कर दी है। वे अब पूरी तरह से प्राकृतिक खेती कर रहे हैं।
Singrauli News : सिंगरौली जिले में अलग-अलग तीन जगह पर हुआ सड़क दुर्घटना! बाइक सवार युवक की मौत