Singrauli News : शराब के लिए मांगे पैसे, नहीं देने पर मारपीट कर दिया घायल

Singrauli News : बीते वर्ष 21 दिसंबर की शाम बरगवां थाना क्षेत्र के कसर में एक व्यक्ति को उसके रिश्तदार ने शराब के लिए पैसे न देने पर मारकर घायल कर दिया। हालांकि पुलिस ने अब उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि फरियादी गंगा प्रसाद साहू पिता रामविशाले साहू उम्र 36 वर्ष निवासी कसर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह भूसा बेचने गया था व जब वापस घर आ रहा था तो उसके चचेरे भाई अरविन्द कुमार साहू पिता श्यामलाल साहू ने उससे भूसा बेचकर मिले पैसों से एक हजार रूपये शराब पीने के लिये मांगे। गंगा प्रसाद ने अपने मेहनत की कमाई नहीं देने पर अरविंद ने उससे बहस करते हुए वहाँ पड़े ईंटा के टुकड़े से उसे मारकर घायल कर दिया। जिसके बाद घायल गंगा प्रसाद थाने जा पहुँचा।

 फरियादी की रिपोर्ट पर निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा ने अपराध क्र. 1010/2024 धारा 119 (1), 296, 115 (2), 351 (3) बी एन एस कायम कर विवेचना में लिया। आरोपी मामले मे फरार चल रहा था। जिसे अब कसर से ही गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायालय देवसर पेश किया गया, जहां से उसे न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया। पुलिस के अनुसार आरोपी के ऊपर पूर्व के कई अपराध है। उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही एसपी मनीष खत्री के मार्गदर्शन, एएसपी शिवकुमार वर्मा व एसडीओपी के.के. पाण्डेय के निर्देशन में हुई।

सराहनीय भूमिका

इस कार्यवाही में निरीक्षक शिवपूजन मिश्रा के नेतृत्व में प्र.आर उमेश विश्वकर्मा, अनूप मिश्रा, आर. प्रतीक कुमार, शिवराज सिंह, म.आर. कीर्ति कुशवाहा की सराहनीय भूमिका रही है।

Singrauli News : ट्रक की चपेट में आने से मजदुर की मौत

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार