Singrauli News : 11 नवम्बर को कलेक्टर सिंगरौली श्री चन्द्र शेखर शुक्ला ने बीते 10 नवंबर 2024 को जियावन थाना क्षेत्र भकुआर गांव के पास हुए सड़क हादसे में घायल मरीज़ों से मुलाकात कर हाल चाल जानने जिला अस्पताल सह ट्रामा सेंटर में पहुंचे।
कलेक्टर शुक्ला ने घायलों मरीज़ों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी लिए तथा मौक़े पर उपस्थित CMHO श्री Dr N. K जैन एवं सिविल सर्जन श्री सिंह को समुचित इलाज करने का निर्देश दिए साथ ही घायलों के परिजनों से भी मिल कर हर संभव मदद करने का दिया भरोसा एवं घायल व्यक्तियों को संबल योजना के तहत आर्थिक सहायता राशि दिलाई जाएगी । इस मौक़े पर एसडीएम सृजन वर्मा सीएमएचओ Dr N. K जैन ,सिविल सर्जन श्री सिंह एवं नायब तहसीलदार अभिषेक यादव मौजूद रहे.