Singrauli News : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के परिपालन मे विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के तहत विशेष अभियान चलाकर नयें मतदाताओं का नाम मतदान सूची में जोड़ा जाना है। इसी तारतम्य में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्रशेखर शुक्ला द्वारा देवसर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रं क्रमांक 33,34 एवं 35 ओड़गड़ी एवं मतदान केन्द्र क्रमांक 36 बेटहाडाड़ का निरीक्षण किया गया। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित बीएलाओं से 18 वर्ष से पूरा करने वाले सभी युवा का नाम जोड़ने का निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बूथ लेवल अधिकारी से चर्चा की और उन्हें दस्तावेजों का परीक्षण करने के बाद नयें मतदाताओं का नाम जोड़ने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि अधिक से अधिक युवा मतदाताओं के नाम जोड़े जायें। तथा इस बात का ध्यान रखे कि किसी भी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में जुड़ने से न छूटे। कलेक्टर कहा कि जिन मतदाताओं की मृत्यु हो गई है या वें जिले से बाहर चले गये है।उनकी जानकारी एकात्रित कर मतदाता सूची से उनका नाम हटाने की कार्यवाही करे। निरीक्षण के दौरान तहसीलदार नागेश्वर प्रसाद उपस्थित रहे।