Singrauli News : बीते माह 20 नवंबर को गोरबी से लापता हुई रीता विश्वकर्मा का शव रेलवे स्टेशन के समीप परेवा नाला की झाड़ियां में मिला था। इस अंधी हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए मोरवा पुलिस ने आरोपी को शक्तिनगर से गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने आज प्रेस वार्ता कर इस मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक महिला का प्रेमी था, जिसने महिला से तंग आकर उसकी हत्या की थी।
सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण व एस.डी.ओ.पी. कृष्ण कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोरवा कपूर त्रिपाठी एवं पुलिस टीम ने इस अंधी हत्या के मामले में कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए आरोपी को धर दबोचा है।
क्या था पूरा मामला
बीते माह 24 नवंबर को गोरबी पुलिस को सूचना मिली कि परेवा नाला के पास रेलवे ट्रेक से करीबन 30-40 मीटर दूर झाडियों में एक महिला की लाश मिली है। पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर अज्ञात मृतिका के शव की पहचान ग्राम महदईया की रीता विश्वकर्मा के रूप में हुई, जो बीते 20 नवंबर की दोपहर से घर से लापता थी। इस संबंध में उसके पति बृजेन्द्र विश्वकर्मा के द्वारा गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस द्वारा मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया एवं पीएम रिपोर्ट व जांच में आये साक्ष्यों के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
ऐसी हुई थी मुलाकात
पुलिस के मुताबिक आरोपी प्रदीप साकेत जो की शादी,विवाह में फोटोग्राफर का काम करता है,बता दे की आरोपी प्रदीप साकेत 1 वर्ष पहले प्रेमिका रीता विश्वकर्मा के रिश्तेदारों के यहां शादी समारोह में फोटोग्राफर बनकर आया था,जहाँ उसकी पहली मुलाकात रीता विश्वकर्मा से होती हैं,और यही से इन दोनों की प्रेम कहानी शुरू होती है. शादी के माहौल में दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई, और धीरे-धीरे एक-दूसरे के प्रति आकर्षण बढ़ने लगा। यही से इन दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत हुई।
प्रदीप और रीता के बीच एक गहरी दोस्ती और प्यार का रिश्ता बन गया। दोनों अक्सर एक-दूसरे से मिलने लगे और समय बिताने लगे। प्रदीप ने अपनी फोटोग्राफी की नौकरी से समय निकालकर रीता के साथ कई जगहों पर घूमा। वे एक-दूसरे को जानने और समझने लगे थे। प्रदीप ने अपनी हर छोटी-बड़ी बातों को रीता से शेयर करना शुरू किया, और रीता भी उसे अपने जीवन की समस्याओं के बारे में बताती थी। धीरे-धीरे यह रिश्ता और भी गहरा हो गया। हालांकि, इन दोनों की मुलाकातों में एक बड़ी समस्या भी थी। प्रदीप साकेत का यह रिश्ता रीता के परिवार के लोगों को बहुत पसंद नहीं था क्योकि रीता पहले से ही शादीशुदा थी और एक 15 साल की बच्ची भी थी. वही प्रेमिका की पति बृजेन्द्र विश्वकर्मा को इन दोनों की प्रेम कहानी की भनक लग गई थी जिससे रीता का पति पत्नी रीता से अनबन हो गया. जिसके बाद प्रेमी प्रदीप और रीता का प्रेम परवान चढ़ने लगा जहा रीता,प्रदीप के साथ रहने के लिए दबाव बनाने लगी लेकिन प्रदीप को यह बिलकुल भी पसंद नहीं था इसके बाद प्रदीप ने रीता को घूमाने के बहाने हनुमान मंदिर औड़ी ले गया.
घूमने के बाद रीताने अपने साथ ले जाने की जिद पर अड़ गई। इसी पर प्रदीप ने रीता का गर्दन पकड़कर निचे गिरा दिया और पास ही पड़े पत्थर से सिर व चेहरे में गंभीर चोट पहुचां कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने सभी पहलुओं को दृष्टिगत रखते इस मामले में एक-एक कड़ी को जोडकर इस अंधी हत्या का खुलासा करने में सफलता पाई है। मामले के आरोपी प्रदीप कुमार को शक्तिनगर से गिरफ्तार कर लिया गया है।
सराहनीय भूमिका
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी कृष्ण कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मोरवा कपूर त्रिपाठी, चौकी प्रभारी गोरबी उपनिरीक्षक भिपेन्द्र पाठक, सहा उपनिरी. सतीश दीक्षित, सउनि गुलराज सिंह, प्रआर राजकुमार, नरेन्द्र यादव, उमाकांत शुक्ला, आर० विश्वजीत यादव के साथ सायबर सेल के सोबाल वर्मा एवं नंदकिशोर बागरी की भूमिका महत्वपूर्ण रही। बता दे की की आरोपी प्रदीप को पकड़ने के लिए 10-10 हजार रुपया का इनाम भी रखा गया था.
Singrauli News : बिजुल नदी के इंटेकवेल में धावा बोलकर चोरों ने काट ली केबल