Singrauli News : जन कल्याण योजना के सभी बिंदुओं में प्रगति लाएं – कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला

Singrauli News : जन कल्याण योजना के सभी बिंदुओं में प्रगति लाएं साथ ही सभी पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाएं एवं संबल योजना का लाभ दिया जाना सुनिश्चित करे। उक्त आशय के निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर श्री चंद्रशेखर शुक्ला के द्वारा जिला अधिकारियों को दिए।

कलेक्टर ने कहा कि जनकल्याण शिविर के दौरान निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का शतप्रतिशत पत्र हितग्राहियों को लाभ दिलवाएं। साथ ही शिविर के दौरान प्राप्त आवेदनों का भी निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें । कलेक्टर ने सभी उपखंड अधिकारियों को इस आशय के निर्देश दिए कि शिविर के दौरान अनिवार्य रूप से खसरा खतौनी की नकल प्रदाय कराएं। इसका प्रतिदिन लक्ष्य बनाकर पूर्ण करें और पोर्टल में दर्ज करवाएं इसकी समीक्षा भी की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए की संबल योजना से सभी पात्र श्रमिकों को जोड़कर लाभ दिलाया जाना है। संभल सूची का वाचन भी प्रत्येक ग्राम में किया जाएगा ताकि वंचित हितग्राहियों को योजना का लाभ मिल सके। आयुष्मान भारत योजना, पीएम किसान सम्मन निधि योजना ,किसान क्रेडिट कार्ड,सभी प्रकार की पेंशन स्कीम जैसी हितग्राही मूलक योजनाओं को कैंपों के माध्यम से पात्र हितग्रहियों तक पहुंचाया जाए।

वहीं बैठक के दौरान सी.एम. हेल्पलाइन में प्राप्त आवेदनों के निराकरण के प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि प्राप्त आवेदनों का समय सीमा के साथ संतुष्टि पूर्वक निराकरण किया जाना सुनिश्चित करें ।कलेक्टर ने 50 दिवस 100 दिवस के लंबित आवेदनों का निरीकरण करने के निर्देश दिए । इसके साथ ही जनसंवाई के आवेदनों का भी नियमित तौर पर निराकरण करें । उन्होंने सहकारिता उपायुक्त को निर्देश दिए की बदलते मौसम में उपार्जन केंद्रों में धान को सुरक्षित रखें। स्टोरेज पूरा भरने पर खुले में रखे धनों को सुरक्षित रखें। धन भगे नही इसके लिए प्लास्टिक के तिरपाल एवं सीट के माध्यम से उपार्जन केंद्रों में रखें धनों को ढंका जाए एवं धान परिवहन के कार्य में गति लाएं। बढ़ते ठंड को मद्देनजर रखते हुए कलेक्टर ने सहायक संचालक शिक्षा विभाग को निर्देश दिये कि विद्यालय संचालन हेतु समय परिवर्तन कर बढ़ाए जाने हेतु प्रतिवेदन प्रस्तुत करे । वही जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दियें कि कैम्पो का आयोजन कर हाई स्कूल कालेजो में लर्निग लायसेंस बनाने की कार्यवाही करे। बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, अपर कलेक्टर पी.के सेन गुप्ता, संयुक्त कलेक्टर संजीव, आयुक्त नगर निगम डी.के शर्मा, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, सौरभ मिश्रा सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।

 Singrauli News : सीएम हेल्प में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जिलाधिकारियों को कलेक्टर ने दिये प्रशस्ति पत्र

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार