Singrauli News : शिफ्ट बस में बोलेरो ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे कर्मी

Singrauli News :   परसौना-बरगवां मार्ग में हरैया के पास तेज गति से भागती एक शिफ्ट बस और बोलेरो जीप में टक्कर हो गई। रविवार की दोपहर हुई घटना में किसी को चोट तो नहीं पहुंची लेकिन दोनों वाहनों के बीच टक्कर होने से काफी देर तक वाहनों की आवाजाही प्रभावित रही। बताया जा रहा है कि रोज की तरह शिफ्ट बस कर्मचारियों को लेकर बंधौरा

पावर प्लांट जा रही थी। बस जब हरैया के पास पहुंची, तभी सामने से तेज गति से आ रहे बोलेरो चालक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से जहां बस के पीछे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं बोलेरो जीप के सामने का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि बोलेरो चालक इतनी तेज गति से वाहन चला रहा था कि वह नियंत्रित नहीं कर पाया और बस को टक्कर मार दी।

सिंगरौली में ठंड का प्रकोप : रीवा संभाग के सिंगरौली में सबसे ज्यादा ठंड! तापमान पहुंचा 4.1 डिग्री सेल्सियस

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार