Singrauli News : बरगवां में सिंगरौली विकास प्राधिकरण द्वारा वर्षों पहले शुरु की गई अटल आवासीय परियोजना अभी तक पूरी नहीं हो पाई है। आवासीय योजना का लाभ लेने के लिए जिन लोगों ने आवासों की बुकिंग कराई थी, उनको आज तक आवास नहीं मिले हैं। पिछले साल कुछ हितग्राहियों को अवास एलाट किये गये थे, तो उम्मीद जगी थी कि बचे हुए हितग्राहियों को भी जल्द आवास आवंटित होगा, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया।
एक बार फिर से प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह ने अटल आवासीय योजना की समीक्षा करते हुए बचे हुए आवासों के काम को जल्द पूरा कराने का निर्णय लिया है। उन्होंने अटल आवास परियोजना का दौराकर संविदाकार को एक माह के अंदर आवासों का निर्माण कार्य पूरा कर आवंटन दिये जाने के निर्देश दिये हैं। इस दौरान प्राधिकरण के प्रभारी सीईओ राजेश शुक्ला, कार्यपालन यंत्री मनोज बाथम, सहायक यंत्री संजय श्रीवास्तव, कंसल्टेंट एएम अंसारी, संजय चतुर्वेदी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
आठ साल बाद भी मकान का इंतजार
अटल आवासीय परियोजना करीब 8 साल पहले शुरु हुई थी। उस समय लोगों ने इस उम्मीद से प्राधिकरण के आवास बुक कराये थे कि समय पर उनको आवास मिल जायेगा, लेकिन 8 साल से अधिक का समय बीत चुका है, आज तक आवास बुक कराने वालों को आवास नहीं मिल पाया है। जिन हितग्राहियों ने आवास के लिए राशि जमा कर रखी है, उनकी मांग है कि जल्द से जल्द आवासों का निर्माण कराकर उनको हैंडओवर किया जाए।
जल्द होगा सड़क का निर्माण
आवासीय परियोजना के लिए CC रोड का निर्माण कराया जाना है, सड़क निर्माण को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए निविदा जारी करने के निर्देश अध्यक्ष द्वारा दिये गये हैं। गौरतलब है कि सिंगरौली विकास प्राधिकारण की माली हालत ठीक नहीं है, यही वजह है कि प्राधिकरण की परियोजनाएं वर्षों से लंबित पड़ी हुई हैं। प्राधिकरण के पास पर्याप्त स्टॉफ नहीं है लिहाजा दूसरे विभागों के लोगों से प्राधिकरण का काम करवाया जा रहा है। यही कारण है कि समय पर प्राधिकरण के काम पूरे नहीं हो पाते हैं।
Singrauli News : ससुराल आए युवक की बंधा में पैर फिसल कर डूबने से मौत