Singrauli News : दिव्यांग दिवस पर अजय को मिली मोटराइज्ड ट्राई साइकिल 

Singrauli News : दिव्यांग जनों को चलने फिरने में किसी भी तरह की असुविधा का सामना नही करना पड़े, इस उद्देश्य से दिव्यांग जनों को सामाजिक न्याय विभाग व्दारा मोटराईज्ड ट्रायसिकिल वितरित की जाती है । विश्व दिव्यांग जन दिवस के अवसर पर राजमाता चूनकुमारी स्टेडियम बैढ़न में आयोजित कार्यक्रम में अजय कुमार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग राधा सिंह सहित अन्य जन प्रतिनिधियों के द्वारा दिव्यांग जनो को ट्राईसायकल का वितरण किया गया। इस अवसर पर दिव्यांग अजय ने बताया कि पहले मुझे अपने काम करने में काफी असुविधा का सामना करना पड़ता था ।

अब मोटराइज्ड ट्रायसिकल मिल जाने पर मुझे आने जाने में होने वाली असुविधा से मुक्ति मिल जाएगी । मोटराइज्ड ट्राई साइकिल के साथ हेलमेट भी प्रदान किया गया । जिसका उपयोग ट्राई साइकिल चलाते समय करेंगे। इसके लिए मैं प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव तथा जिला प्रशासन सिंगरौली को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।

Nagwa Valley in Singrauli : कश्मीर जैसा सुंदर घाटी सिंगरौली में….. इस हिडेन पैलेस का करें एक्सप्लोरर 

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार