Singrauli News : खुटार क्षेत्र से चोरी हुई मोटरसाइकिल समेत 90 हजार की मशरूका के साथ आरोपी गिरफ्तार

Singrauli News : सिंगरौली पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री के दिशा निर्देश एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक पी.एस. परस्ते व कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह परिहार के सतत निगरानी में खुटार चौकी प्रभारी साहब लाल सिंह ने चोरी गया मोटर सायकल समेत अन्य सामान को 12 घण्टे में बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है।

जानकारी अनुसार बुधवार को फरियादी अतुल कुमार दुबे निवासी खटखरी पुलिस चौकी खुटार ने चौकी आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी ग्राम परसौना मे किराना की दुकान है । दिनांक 10.12.24 के शाम करीबन 05.15 बजे वह अपनी मोटर सायकल हीरो एचएफ डिलक्स क्रमांक एमपी 66 एमजी 0842 से दीदी के घर ग्राम पिपरा झांपी जाने के लिए गाड़ी की दुकान के बाहर खडा करके दुकान के अन्दर चला गया। लगभग 15 मिनट बाद निकला तो देखा कि उसकी मोटर साइकिल खड़ी नहीं था व उसकी मोटरसाइकिल की डिग्गी में नगदी 10,000/- रुपये, एक नग सोने की अंगूठी, सफेद कलर का गमछा व सुपाडी फल रखी कुल कीमती करीबन 90,000 रुपये का गायब था। तब उसने घटना की जानकारी अपने पिता रोहिणी प्रसाद दुबे व भाई अंकित कुमार दुबे को दी।

 कई जगह पता तलाश करने पर भी जब पता नही चला तो अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराने हेतु पुलिस की सहायता ली। फरियादी कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 238/24 धारा 303 (2) बीएनएस कायम कर विवेचना मे लिया गया। दौरान विवेचना घटना मे चोरी किया गया मशुरुका व संदेहियो की सघन पता तलाश कर 12 घण्टे के भीतर आरोपी रुपसेन शर्मा पिता रामप्यारे शर्मा उम्र 23 वर्ष निवासी बरौहा पुलिस चौकी खुटार थाना बैढन को गिरफ्तार कर चोरी गया मशुरुका मोटर सायकल क्र. एमपी 66 एमजी 0842, मे नगदी 10,000/- रुपये, एक नग सोने की अगूठी, सफेद कलर का गमछा व सुपाडी फल कुल कीमती 90,000/- रुपये की बरामद किया गया। मामले की विवेचना जारी है ।

उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी उपनिरी. साहबलाल सिंह परिहार के नेतृत्व मे सउनि राजेश मिश्रा रावत, प्र.आर. राय सिंह, कुलदीप शर्मा, रावेन्द्र सिंह की महत्तपूर्ण भूमिका रही ।

Singrauli Rojgar Mela : सिंगरौली में 24 दिसंबर को लगने जा रहा है रोजगार मिला! जिले के युवाओं को 26 कंपनियों में रोजगार प्राप्त करने का मौका

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार