Aajeevika Didi Cafe In Singrauli : सिंगरौली में शुरू हुआ “आजीविका दीदी कैफे” मिलेगा कोदो की खीर और रागी का समोसा 

Aajeevika Didi Cafe In Singrauli : गुरुवार को आजीविका दीदी कैफे का उद्घाटन सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह के कर कमलों से हुआ इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में सिंगरौली कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेंय भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष राम सुमिरन गुप्ता के गरिमामय उपस्थित में किया गया।

क्या हैं “आजीविका दीदी कैफे” की विशेषता

 इस कैफे की विशेषता यह है कि यह कैफे हमारे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के सपने पर आधारित है इस कैफे में कोदो की खीर और रागी का समोसा मुख्य स्वाद एवं आकर्षण का केंद्र हैं। मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आजीविका दीदी कैफे का शुभारंभ किया गया जिसमें नवदुर्गा स्व सहायता समूह के माध्यम से आजीविका दीदी कैफे का संचालन किया जाएगा जिसमें खान-पान के साथ-साथ कोदो कुटकी के व्यंजन नाश्ता एवं चाय कॉफी के साथ-साथ विभिन्न विभागों में फोन के माध्यम से सुविधा प्रदान की जाएगी। नवदुर्गा स्व सहायता समूह में 14 महिलाएं जुड़ी हुई हैं जो कि खानपान से संबंधित कार्य कर रही हैं,जिसका संचालन आजीविका मिशन द्वारा किया जा रहा है।

Aajeevika Didi Cafe In Singrauli
Aajeevika Didi Cafe In Singrauli

आजीविका मिशन के जिला परियोजना प्रबंधक द्वारा बताया गया कि स्वयं सहायता समूह द्वारा प्रतिमाह एक से डेढ़ लाख रुपए की बिक्री टिफिन सेंटर एवं खान-पान के माध्यम से किया जा रहा है। आजीविका दीदी के संचालन होने से उनकी आमदनी और अधिक बढ़ पाएगी समूह में 14 महिलाएं हैं जो कि किसी न किसी कार्य में लगी हुई हैं कुछ खान-पान का कार्य करती हैं कुछ सप्लाई का काम करती हैं और कुछ संचालन का कार्य कर रही हैं। इस अवसर पर पार्षद सीमा जयसवाल,वरिष्ट समाजसेवी सुन्दर लाल शाह, आशा अरूण यादव, ज्योति बर्मा, मंगलेश्वर सिंह, छबिलाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

Singrauli News : छठी कक्षा के छात्र के साथ क्रूरता पूर्वक व्यवहार करने वाला शिक्षक हुआ निलंबित 

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार