Singrauli News : सिंगरौली जिले में सड़क दुर्घटना का सिलसिला लगातार जारी है,वही रविवार 4:30 बजे सिंगरौली जिले के ग्राम पंचायत बरहपान में जंगल से लकड़ी ले कर आ रही महिला को हाइवा ने टक्कर मार दी जिसमें महिला की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
मिली जानकारी के मुताबिक बसंती सिंह, पत्नी मोहन सिंह, जो जंगल से लकड़ी लेकर घर लौट रही थीं,तभी तेज गति से आ रहे एक हाइवा की चपेट में आ गईं। इस हादसे में महिला मौके पर ही दम तोड़ दी।
जंगल से लकड़ी लेकर घर लौट रही थीं महिला
बता के की बसंती सिंह अपने पति के साथ बरहपान जंगल से लकड़ी लेकर घर लौट रही थीं। जैसे ही वह सड़क पर पहुंचीं, तेज गति से आ रहे एक टेलर हाइवा ने टक्कर मार दी। हादसा इतना गंभीर था कि बसंती सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हाइवा का चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया, लेकिन पुलिस प्रशासन ने वाहन की पहचान कर ली है और जांच कर रही है।
परिवार का रो-रो कर बुरा हाल
बसंती सिंह के निधन से परिवार के लोग सदमे में हैं। उनके पति मोहन सिंह, जो खुद को संभाल नहीं पा रहे हैं, पूरे परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।
Singrauli News : सिंगरौली में वर्षों से जमे अधिकारियों का हुआ तबादला, लिस्ट हुई जारी