Singrauli News : सिंगरौली जिले के मुड़वानी डैम के पास एक हाइवा वाहन में बुधवार दोपहर 3:00 बजे भीषण आग लग गई। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जैसे ही सूचना मिली, फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग बुझाने के लिए बचाव कार्य शुरू किया।
जानकारी के अनुसार, हाइवा वाहन मुड़वानी डेम के पास से गुजर रहा था। इस दौरान वाहन में अचानक आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि वाहन के इंजन और कैबिन के कुछ हिस्से पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। आग की लपटें काफी ऊँची थीं, जो दूर से देखी जा सकती थीं।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग भी इकट्ठा हो गए और बचाव कार्य में मदद करने की कोशिश की। फायर ब्रिगेड की टीम ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर आग बुझानी शुरू की। टीम ने पूरी सावधानी से आग पर काबू पाया। हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन वाहन पूरी तरह से जलकर जल गया है।