Singrauli News : देवसर उत्कृष्ट विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे अपर कलेक्टर पीके सेनगुप्ता को विद्यालय से कुछ शिक्षक बगैर बताए अनुपस्थित मिले। निरीक्षण के दौरान स्कूल के बाहर कई विद्यार्थी घूमते मिले, लिहाजा एडीएम ने प्राचार्य को फटकार लगाते हुए स्कूल की
व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिये हैं। वहीं बगैर पूर्व सूचना के स्कूल स्कूल से अनुपस्थित मिले, शिक्षक पूर्णानंद द्विवेदी और ज्योति तिवारी को कारण बताओ नोटिस दिया गया है। उत्कृष्ट विद्यालय होने के बाद भी विद्यालय में कई-कई व्यवस्थाएं न होने पर एडीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए व्यवस्थाएं जल्द से जल्द दुरुस्त किये जाने को कहा है। वहीं हर्रावीरान प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया गया, जहां पर शिक्षिका बच्चों को पढ़ाते मिलीं।
सीएम हेल्पलाइन शिकायतों का करें निराकरण
विद्यालय की जांच के बाद एडीएम देवसर तहसील का मुआयना करने पहुंचे। तहसील में अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती की जानकारी लेने के बाद एडीएम ने सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों की जानकारी लेने के बाद निर्देश दिये कि जो भी शिकायतें लंबित हैं, उनका समय पर निराकरण करें। देवसर के अलावा बरगवां तहसील की जांच करने भी एडीएम पहुंचे। उन्होंने तहसील के अधिकारियों को निर्देश दिये कि 15 नवंबर से शुरु हो रहे राजस्व महाअभियान की तैयारी पूरी करें और अभियान के दौरान अधिक से अधिक लोगों के नामांतरण, सीमांकन, बटनवारा के प्रकरणों का निराकरण करें।
Singrauli News : नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही! 5 लाख की हिरोइन के साथ आरोपी गिरफ्तार