Singrauli News : जनवरी माह में एनसीएल से सेवानिवृत्त हुए कर्मियों के सम्मान में आयोजित हुआ अभिनंदन समारोह

Singrauli News : शुक्रवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) से जनवरी माह के अंत में 8 अधिकारियों व 63 कर्मचारियों सहित कुल 71 कर्मी सेवानिवृत्त हुए। एनसीएल मुख्यालय से श्री नियाजुद्दीन अंसारी, सहायक प्रबन्धक (सर्वेक्षण विभाग), श्री पी. अशोक कुमार, वरीय निजी सहायक ग्रेड-ए 1, (सतर्कता विभाग), श्री राजेश कुमार चावड़ा, वरीय निजी सहायक ग्रेड-ए 1, (सामग्री प्रबंधन विभाग), श्री बेनी रजक, सहायक पर्यवेक्षक (परिवहन) ग्रेड- सी (पर्यावरण विभाग), श्री भुलन चंद, सहायक पर्यवेक्षक (परिवहन) ग्रेड-सी (सुरक्षा एवं बचाव विभाग), श्री जय राज, सहायक पर्यवेक्षक (परिवहन) ग्रेड-सी (सिविल विभाग) एवं श्री प्रकाश, सहायक पर्यवेक्षक (परिवहन) ग्रेड-सी (सामग्री प्रबंधन विभाग) सेवानिवृत्त हुए।

कंपनी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान एनसीएल, सीएमडी श्री बी. साईराम, निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री जितेंद्र मलिक एवं मुख्यालय के विभागाध्यक्ष, अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण तथा सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के परिजन उपस्थित रहे |

इस अवसर पर अपने उद्बोधन में सीएमडी एनसीएल ने सेवानिवृत हो रहे कर्मियों को जीवन की आगामी पारी की शुभकामनाएँ देते हुए उनके सुखद एवं स्वस्थ भविष्य की कामना की। साथ ही उन्होनें कंपनी की उतरोत्तर प्रगति में कर्मियों के अक्षुण्ण योगदान की सराहना की।

इस दौरान अपने सम्बोधन में निदेशक (तकनीकी/ संचालन) श्री जितेंद्र मलिक ने सेवानिवृति को जीवन का एक पड़ाव बताया एवं सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के सुखद एवं खुशहाल भविष्य हेतु शुभकामनाएँ दी।

कार्यक्रम के दौरान सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों ने एनसीएल में अपने लंबे कार्यालयीन जीवन के अनुभवों को सभी के साथ साझा किया और अपनी उपलब्धियों का श्रेय एनसीएल को दिया ।

गौरतलब है कि एनसीएल के विभिन्न कोयला क्षेत्रों व इकाइयों में सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।

Singrauli News : अपर कलेक्टर अरविंद झा को सेवानिवृत्ति पर दी गई भावभीनी विदाई

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार