Singrauli News : कलेक्‍टर ने माह जनवरी में सेवानिवृत्‍त हुए 13 शासकीय सेवकों का सम्‍मान कर दी विदाई

Singrauli News : कलेक्‍टर श्री चन्द्रशेखर शुक्ला की उपस्थिति में माह जनवरी 2025 में सेवानिवृत हुए 13 शासकीय सेवकों का सम्‍मान समारोह कलेक्‍ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्‍टर द्वारा सेवानिवृत्‍त हुए शासकीय सेवकों को शॉल,श्रीफल, पीपीओ भेंट कर भावभीनी विदाई गई। सम्‍मान समारोह में कलेक्‍टर श्री शुक्ला ने कहा कि सेवानिवृत्‍त शासकीयकर्मी आने वाले दूसरे पड़ाव के अमूल्‍य क्षण अपने परिवार एवं समाज की सेवा में दें। उन्‍होंने कहा कि सेवानिवृति का क्षण काफी भावुक होता है,इंसान अपनी जिंदगी का उत्‍पादक समय शासकीय सेवा में व्‍यतीत करते है। उन्‍होंने कहा कि सेवानिवृत्‍त शासकीय सेवक सकारात्‍मक सोच के साथ प्रसन्नचित होकर समाज की भलाई के काम करें। साथ ही अपने स्‍वास्‍थ्‍य एवं शरीर पर विशेष ध्‍यान दें। उन्‍होंने सेवानिवृत्‍त हुए शासकीय सेवकों को उज्‍जवल भविष्‍य के लिए शुभकामनाएं दी।

 समारोह में बीईओ कार्यालय बैढ़न में पदस्थ शासकीय सेवक श्रीमती कुसुम दुबे, रामखेलावन मिश्रा,रामाधारी पनिका, बीईओ कार्यालय देवसर में पदस्थ शासकीय सेवक अवधराज सिंह, बैकुठ सिंह, गुनजेश्वरी प्रसाद तिवारी, शिवधारी चर्मकार, कैलाश सिंह बीईओ कार्यालय चितरंगी के शासकीय सेवक कमला प्रसाद वैश्य, हरिमंगल सिंह, राम प्रसाद पनिका, लैड रिकार्ड कार्यालय के शासकीय सेवक भूपेन्द्र सिंह तथा कुंज बिहारी पटेल के सेवानिवृत्‍त होने पर सम्‍मान किया गया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर संजीव पाण्डेय, कोषालय अधिकारी श्रीकांत त्रिपाठी सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

Singrauli News : अवैध रेत परिवहन पर खुटार पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार