Singrauli News : थाना विंध्यनगर की चौकी जयंत मस्जिद मार्केट में स्थित एक आभूषण की दुकान में बीते दिनांक 22-23 जनवरी की मध्य रात्रि लगभग 1:30 बजे एक दर्जन से अधिक चोरों ने दुकान का ताला तोड़ने का प्रयास किया था। इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी चिरंजीव तिवारी एवं विजेंद्र तिवारी ने अपनी सूझबूझ से तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिससे एक बड़ी चोरी की घटना टल गई।
सुरक्षाकर्मियों की इस सतर्कता और कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप 5000-5000 नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र, और मोबाइल फोन प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर थाना प्रभारी विंध्यनगर निरीक्षक अर्चना दिवेदी एवं चौकी प्रभारी जयंत उपनिरीक्षक सुधाकर सिंह परिहार उपस्थित रहे।
Singrauli News : पार्किंग के नाम पर कोल वाहनों से हो रही थी अवैध वसूली, जयंत पुलिस ने 2 को पकड़ा