Singrauli News : एनसीएल निगाही को मिली अत्याधुनिक छः नए 100 टन क्षमता के डंपरों की सौगात

Singrauli News : सोमवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स (एनसीएल) की निगाही परियोजना के मशीनी बेड़े में 100 टन क्षमता के छ: नए डंपर शामिल हुए। एनसीएल के निदेशक (तकनीकी/संचालन) श्री जितेंद्र मलिक ने इन डंपरों को लोकार्पित कर राष्ट्र की ऊर्जा संरक्षा हेतु निगाही खदान में नियोजित किया ।

उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय महाप्रबंधक (निगाही) श्री सुमन सौरभ, महाप्रबंधक (उत्खनन) एनसीएल, श्री प्रतीक सिन्हा, परियोजना जेसीसी मेंबर्स, निगाही विभागाध्यक्ष व विभिन्न अधिकारी एवं कर्मचारीगण के साथ ही डंपर निर्माता कंपनी के वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे।

एनसीएल की ओपनकास्ट खदानों में डंपर का उपयोग कोयले एवं अधिभार को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने के लिए होता है। इसी कड़ी में एनसीएल ने नवाचारी तकनीकी से युक्त इन डंपरों की तैनाती की है जो सभी सुरक्षा सुविधाओं से लैस हैं।

इन नए छ: डंपरों को मिलाकर एनसीएल की विभिन्न परियोजनाओं में 100 टन क्षमता के डंपर की कुल संख्या 263 हो जाएगी। गौरतलब है कि एनसीएल देश की ऊर्जा आत्मनिर्भरता के लिए प्रतिबद्ध है।

सिंगरौली में ठंड का प्रकोप : रीवा संभाग के सिंगरौली में सबसे ज्यादा ठंड! तापमान पहुंचा 4.1 डिग्री सेल्सियस

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार