Singrauli News : सिंगरौली में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हुआ आसान! शिविर लगाकर बनाए जा रहे लाइसेंस

Singrauli News : मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान में अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना आसान हो गया है। जिन लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस अभी तक नहीं बने हैं, वे लोग अभियान के तहत अपना लाइसेंस बनवा सकते हैं। जिला परिवहन विभाग द्वारा जगह-जगह शिविर लगाकर ड्राइविंग लाइसेंस बनाए जा रहे हैं।

गुरुवार को नर्सिंग कॉलेज में शिविर लगाया गया, जिसमें 55 से अधिक छात्र-छात्राओं के ड्राइविंग लाइसेंस बनाकर दिए गए। जिला परिवहन अधिकारी विक्रम सिंह राठौर के निर्देश पर शिविर लगाकर बनाए जा रहे ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त कर लोग खुशी जाहिर कर रहे हैं।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत ड्राइविंग लाइसेंस सहित अन्य सरकारी विभागों की योजनाओं का लाभ लोगों को दिया जा रहा है। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि आगामी दिनों में वाडों और गांवों में भी ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के लिए शिविर लगाए जाएंगे। जिन लोगों के ड्राइविंग लाइसेंस अभी तक नहीं बने हैं वे शिविर में आकर अपना आवेदन देकर लाइसेंस आसानी से बनवा सकते हैं।

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार