Singrauli News : सिंगरौली में मुख्यमंत्री कन्या विवाह अंतर्गत 27 जोड़े विवाह बंधन में बंधे! कन्या उपहार के रूप में मिले 13 लाख रुपए 

Singrauli News : मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से शुरू की गई मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना के तहत अटल सामुदायिक भवन बिलौजी में आयोजित सामूहिक कन्या विवाह योजना अंतर्गत ईश्वर को साक्षी मानकर 27 जोड़े विवाह बंधन में बधे, जिसमें जनपद पंचायत बैढ़न क्षेत्रांतर्गत के 25 जोड़े तथा नगर परिषद बरगवां क्षेत्र के दो जोड़े विवाह बंधन में बधे।

कन्या उपहार के रूप में दिए गए 49- 49 हजार रुपए

इस विवाह सम्मेलन में में बड़ी संख्या में जोड़ों के परिजन शामिल हुए। जिनका स्वागत ढोल नगाड़ों के साथ किया गया। इतना ही नहीं समारोह के दौरान विभिन्न प्रकार के व्यंजन बारातियों को परोसे गये। साथ ही उपस्थित अतिथियों के द्वारा कन्या उपहार स्वरूप 49 हजार रूपयें के चेक प्रदान कियें गयें।

ये गणमान्य लोग रहे शामिल

 समारोह के दौरान सिंगरौली विधानसभा के विधायक राम निवास शाह, नगर निगम की महापौर रानी अग्रवाल, कलेक्टर चन्द्रशेखर शुक्ला, नगर निगम अध्यक्ष देवेश पाण्डेंय, सविता सिंह जनपद अध्यक्ष बैढ़न, एसडीएम सृजन बर्मा, उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, पार्षद संतोष शाह, राम मिलन भारती, जनपद सदस्य प्रेम सिंह, राम सयन बैस सहित वरिष्ट समाजसेवी सुन्दर लाल शाह, पूनम गुप्ता, राधेश्याम शाह, जनपद पंचायत के कर्मचारी ब्रिजेन्द्र प्रसाद तिवारी, दीपक सोनी, रामसुहावनसिंह, अरविंद कुमार पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।सहित उपस्थित अतिथियों के द्वारा वर वधू को आपना स्नेहिल आशिर्वाद देते हुये उनके दम्पत्य जीवन के मंगल कामना की गई।

Singrauli New SP Manish Khatri : सिंगरौली के SP निवेदिता गुप्ता का हुआ तबादला,मनीष खत्री होंगे नए पुलिस अधीक्षक

Leave a Comment

सिंगरौली में है 13 रेलवे स्टेशन! सिंगरौली में रहकर भी नहीं जानते होंगे सभी का नाम सिंगरौली के इसी गुफा में रावण ने किया था मंदोदरी से विवाह ठंड के मौसम में सिंगरौली जिले के इन 8 जगहों का करें दीदार